जब भी कोई मुझसे परिचय पूछता है तो मेरा बस एक ही जवाब होता है कि मैं एक चंचल, ज़िद्दी, दिन के 24 घंटों में से 20 घंटे हँसने वाली, इमोश्नल फिल्मों को देख रोने वाली, थोड़ी सी पागल मगर अपनी ज़िंदगी को बिना रोक-टोक के जीने वाली आम लड़की हूँ।
नादान और अल्हड़ सी ये लड़की, यानी मैं, सुजाता देवराड़ी। मैं मूलतः चमोली गढ़वाल की रहने वाली हूँ और देहरादून रहती हूँ। एक रेडियो कंपनी में जाॅब करती थी। मगर अब फ्रीलांस लेखन का कार्य करती हूँ। गानों के लिरिक्स, जिंगल्स और कहानियाँ लिखती हूँ। और गाने जाती हूँ। घूमने, लिखने-पढ़ने और गाने का शौक तो रखती ही हूँ....सााथ में डांस और खूब बातें करना भी मुझे बहुत पसंद है। गलतियाँ मुझसे भी होती है पर मेरी कोशिश यही रहती है कि, मैं कुछ ना कुछ उस गलती से सीख लूँ और जीवन में आगें बढ़ने का मार्ग ख़ुद सुनिश्चित करूँ।
मुझे सबके विचारों को जानने में बड़ी दिलचस्पी होती है। इस कारण मैंने सोचा कि इस ब्लाॅग के माध्यम से मुझे आप सभी से जुड़ने का मौका भी मिल जाएगा। और मैं अपने विचारों को आप सभी तक पहुँचा भी सकूँगी।
मैं आप सबके साथ, इस ब्लॉग माध्यम से मेरे द्वारा किये गए कुछ कामों को शेयर (बाँट) कर रही हूँ , जिनमें से कुछ गीतों को मैंने गाया है, और कुछ को मैंने लिखा है। उम्मीद करती हूँ कि, आपको पसंद आएंगे और मुझे अपने विचारों से जरूर अवगत कराएँगे |
1. Song -Tum Bepanah (https://www.youtube.com/watch?v=iw0ZirAnDH8)
Singers - Mohit Chauhan, Priyanka Negi
Lyricist : Sujata Devrari
Music : Sunjoy Bose Music Label: T-Series
2. Song : Chanman Chanman (https://www.youtube.com/watch?v=C_I1BQ6gtEg)
Singer : Sujata Devrari & Poonam Rawat
Music : Amit V Kapoor
Lyrics : Sanjay Bhandari
Editor : Tikendra Singh
Label : Tech Kriti Films
3. Song : Ye Dil (https://www.youtube.com/watch?v=lSkc6bWHOcE)
Singer : Sujata Devrari & Diwan
Music: Amit V Kapoor
Label : Tech Kriti Films
4 . Song : Sajeelu Shringaar (https://www.youtube.com/watch?v=E_FAW4Min3o)
Singer : Sujata Devradi & Dharmendra Negi
Music : Amit V Kapoor
हँसते, मुस्कुराते, स्वस्थ रहिये। ज़िन्दगी यही है।
आप मुझसे इस आईडी पर संपर्क कर सकते हैं.
sujatadevrari198@gmail.com
© सुजाता देवराड़ी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें